पानी के लिए परेशान हैं पहाड़ी मोहल्ला के लोग
शहरी क्षेत्र का पहाड़ी मोहल्ला कोयल वार्ड 27 की परिधि में आता है. यह ड्राई जोन के रूप में चिह्नित है
मेदिनीनगर.
शहरी क्षेत्र का पहाड़ी मोहल्ला कोयल वार्ड 27 की परिधि में आता है. यह ड्राई जोन के रूप में चिह्नित है. लोगों का कहना है कि मोहल्ला के लोग पानी के लिए सालों भर कोयल नदी पर निर्भर रहते हैं. यहां के अधिकतर चापाकल सूख गये हैं. निगम प्रशासन एक अप्रैल से टैंकर के जरिये पानी वितरण करा रहा है. फिलहाल वार्ड में प्रतिदिन छह टैंकर पानी भेजा जा रहा है, जो अपर्याप्त है. नाजिश पठान, तालहा हसन, सोएब अख्तर कुरैशी ने बताया कि पीने व भोजन बनाने के लिए कुंड मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पास से जलापूर्ति योजना का पानी लाते हैं. मोहल्ले में जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है. पहाड़ी के कुछ लोगों ने निजी खर्च कर कुंड मोहल्ला मंदिर के पास से जलापूर्ति की व्यवस्था की है. जबकि अधिकांश लोग पानी की जुगाड़ में भटकते रहते हैं. लोगों ने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है. इधर पूर्व वार्ड पार्षद कमर यासमीन ने बताया कि जल स्तर नीचे जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन को चाहिए कि टैंकर का फेरा बढ़ाये, ताकि लोगों को जल संकट से राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है