मतदान के प्रति लोगों में उत्साह दिखा : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने पलामू क्लब मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:40 PM

मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने पलामू क्लब मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. भीड़ रहने के कारण डीसी आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़ा होकर इंतजार किया. फिर अपनी बारी आने पर उन्होंने वोट डाला. डीसी श्री रंजन ने कहा कि मतदान अधिकार है. सभी को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा, डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया. मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी है. एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल के समय इवीएम काम नहीं कर रही थी. सूचना मिलने के बाद तत्काल इवीएम बदली गयी. डीसी ने बताया कि पांकी विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह व भाजपा प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा की मतदान के दौरान ये दोनों जहां भी जा रहे हैं. उन पर एफएसटी की टीम नजर रख रही है.

एसपी ने जिला कंट्रोल रूम से की हर मतदान केंद्र की निगरानी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. एसपी ने कंट्रोल रूम में पहुंच कर विभिन्न मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी ली. पुलिस जिला कंट्रोल रूम में पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है, जहां एसपी खुद निगरानी की कमान संभाली हुई थीं. कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर संचार उपकरणों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की घटना घटने पर तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके. एसपी के नेतृत्व में सुरक्षा दल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के कारण मतदाता बेझिझक मतदान किये. मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version