PHOTOS : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग

क्रिसमस गैदरिंग समारोह में पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस कुजूर के नेतृत्व में पूजा अनुष्ठान हुआ. तथा उन्होंने बाइबल के कुछ अंशों का पाठ भी किया. चर्च के परिसर में एक छोटा चरनी भी सजाया गया था, जिसका पूजा किया गया. इस अवसर पर केक भी काटे गए.

By Vikash Kumar Upadhyay | December 17, 2023 11:46 PM
undefined
Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 7

पलामू, सैकत चटर्जी व राकेश पाठक : रविवार को पलामू के बिभिन्न चर्चों में क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. इस मौके पर ईसाई धर्म के अनुयायियों ने चर्चों में आयोजित मिस्सा पूजा व आराधना में भाग लिया. बिभिन्न चर्चों में पल्ली पुरोहितों देखरेख में पूजा अनुष्ठान किया गया. इस अवसर पर चर्च प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 8

शांति की महारानी गिरजा घर प्रांगण में आयोजित मिलन समारोह में प्रभु यीशु के भक्त शामिल हुए. इस अवसर पर  फादर मॉरिस कुजूर ने संदेश देते हुए कहा की  प्रभु यीशु का आगमन संसार में खुशहाली का प्रतीक है.उनके दिए हुए  प्रेम, शांति एवं सेवा के संदेश को जीवन में अपनाते हुए समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें.समाज में प्रेम व भाईचारा का वातावरण कायम रहे,इसके लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए. फादर फबियानुस सिंदुरिया, फादर मार्टिन, फादर संजय गिद्ध समारोह के दौरान अन्य कार्यों की देखरेख की. 

Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 9

क्रिसमस गैदरिंग के मौके पर रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े सभी 10 यूनिट के सदस्यों ने प्रभु यीशु के जन्म से सम्बंधित  नाटक, झांकी, गीत व नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. चियांकी यूनिट के प्रतिभागियों ने बालक यीशु के जन्म की झांकी प्रस्तुत की.  बारालोटा  के कचरवा यूनिट के सदस्यों ने यीशु के जन्म पर आधारित गीत प्रस्तुत किया. बिरसा नगर के महिला पुरुषों ने नया जीवन दिया है तूने,यीशु है तेरा नाम गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. ज्योति हॉस्टल की कारण 30 छात्राओं ने क्रिसमस गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये.इसी तरह कुसुमटांड़,चियांकी साधना सदन, आबादगंज सहित अन्य यूनिट के सदस्यों ने गीत-नृत्य से लोगों का मनोरंजन किया. मसीही विश्वासियों के बीच केक का वितरण किया गया.कार्यक्रम में काफी संख्यामें मसीही विश्वासी उपस्थित थे.   

Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 10

मेदिनीनगर के यूनियन चर्च में भी रविवार को क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया. पल्ली पुरोहित पादरी फादर प्रभु रंजन मसीह की अगुवाई  में सामूहिक आराधना एवं मिस्सा पूजा किया गया. चर्च में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गए.  चर्च द्वारा संचालित संडे स्कूल के बच्चों एवं मसीही विश्वासियों ने  इस अवसर पर कई नृत्य व गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी झलकियां प्रस्तुत की गयी. कुछ  बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को खूब हसाया. 

Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 11

यूनियन चर्च के पादरी फादर प्रभु रंजन मसीह ने  कहा कि प्रभु यीशु का मतलब ही प्यार है. उनका जन्म  संसार में सुख,शांति,समृद्धि एवं आनंद की कामना हुई थी. उनके संदेशों को अपनाते हुए  मानव कल्याण की दिशा में काम करना चाहिए. आयोजन में डॉ सुषमा शबनम होरो, डॉ नीलम होरो,डॉ जयवंत लकड़ा, अंशु, विलसन, निलय, अमृता, लवलेन, सोरेन भेंगरा सहित अन्य लोग सक्रिय थे.

Photos : पलामू जिले के चर्चों में प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन, रंगा रंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन, झूम उठे लोग 12

क्रिसमस गैदरिंग की कड़ी में रविवार को शहर के रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च में कार्यक्रम की या गया. सामूहिक आराधना एवं प्रार्थना के बाद मसीही समाज के लोगों ने यीशु के जन्म को याद किया और केक काटकर खुशियां मनाई. पादरी संजीत खलको की देखरेख में पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ.उन्होंने संसार में यीशु के आगमन का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान संडे स्कूल के बच्चों ने यीशु के जन्म से जुड़े नाटक,नृत्य प्रस्तुत किया.जबकि महिला एवं युवा संघ के सदस्यों ने प्रार्थना गीत संगीत पेश किया.कार्यक्रम का संचालन इंदू कला तिर्की ने किया.मौके पर सुनील तिर्की,निदान गिद्धी, मसीहदान बेक, अशोक टुट्टी, अनुकरण तिर्की, अगस्तुस बाखला, हर्षलता कच्छप, हीरामनी तिर्की, सृष्टि, प्रियंका, कल्पना तिग्गा, सन्नी, स्नेहा, जमिमा मिंज, राज श्री, अर्चना, सुरभि, आशीष राज सहित कई लोगों ने भाग लिया.

Also Read: पत्रकारिता में AI का प्रयोग घातक, कार्यरत लोगों का जा सकता हैं जॉब
Exit mobile version