30 को होगी चौकीदार नियुक्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा
पलामू में चौकीदार के पद नियुक्ति के लिए प्रशासन के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 30 नवंबर को चियांकी हवाई अड्डा परिसर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
मेदिनीनगर. पलामू में चौकीदार के पद नियुक्ति के लिए प्रशासन के द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. 30 नवंबर को चियांकी हवाई अड्डा परिसर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. इसे लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी शशिरंजन ने की. बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. चौकीदार के पद पर नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया गया. तय किया गया कि कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. सुबह सात बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी श्री रंजन ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने निगम के नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन को इसकी जिम्मेवारी सौंपी. बैठक में तय किया गया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा. आयोजन स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं रहेगी. दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे. प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जायेगी और ड्रोन से पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. बैठक में डीसी श्री रंजन ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इसका पूरा ख्याल रखन है. निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराना है. बैठक में तय किया गया कि मजिस्ट्रेट की निगरानी में दौड़ करायी जायेगी. अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए अलग-अलग ट्रैक बनाये जायेंगे. प्रत्येक अभ्यर्थी अपने ट्रैक के भीतर ही दौड़ेगा. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. स्टाप वाच के माध्यम से दौड़ की अवधि का हिसाब रखा जायेगा. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी. आकस्मिक सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी. बैठक में नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन, डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता के अलावा सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है