फोटो 29 डालपीएच- 7 हैदरनगर. हैदरनगर- पंसा मुख्य पथ पर कोसीआरा में उत्तर कोयल मुख्य नहर के पुल में असंतुलित होकर एक पिकअप वाहन गिरने से तीन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे की है. वाहन नहर के नीचे गिरते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन (जेएच 03 एओ 06627) पंसा से जपला की ओर जा रहा था तभी पुल के गार्डवाल नहीं रहने से असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गया. दो दर्जन से अधिक वाहन गिर चुके हैं नहर में नहर में अब तक दर्जनों वाहनों गिर चुके हैं. इसमें सात बाइक, एक कमांडर जीप, दो कार व वर्तमान में एक पिकअप भी दुर्घटना का शिकार हो चुका है. यह पुल जर्जर व जानलेवा बना हुआ है.यह पुल पंसा गांव के समीप कोयल नदी में झारखंड की सबसे बड़ी पुल तक जाने वाली सड़क को जोड़ती है जो गढ़वा समेत अन्य राज्यों को जोड़ती है. कभी भी धराशायी हो सकता है जर्जर पुल उत्तर कोयल मुख्य नहर का अति व्यस्तम पुल पर गार्डवाल धराशायी हो गया है. अब पूरा जर्जर पुल भी कभी धराशायी होने के कगार पर है. इसके बावजूद अब तक न तो उत्तर कोयल मुख्य नहर परियोजना के अधिकारियों ने इस जर्जर पुल के जीर्णोद्धार को संज्ञान में लिया और राज्य सरकार और उनके आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है