हैदरनगर.
थाना क्षेत्र के मोकहर कला गांव के किसानों के 10 एकड़ में लगी अरहर की फसल में आग लग गयी. जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गयी है. किसानों के अनुसार अगलगी में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है. मुखिया नवाजिश खान व जेएमएम के रामप्रवेश सिंह ने बीडीओ सह सीओ विश्वप्रताप मालवा से पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. भुक्तभोगियों में किसान शकील खान, इरशाद खान, केशव साहब, नवाजिश खान शामिल हैं. नवाजिश खान ने घटना की सूचना थाना को दी है. किसानों ने बताया कि आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. खेत में लगी आग की सूचना मुखिया ने अग्निशमन विभाग को दी. अग्निशमन वाहन के आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मुखिया नवाजिश खान ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गर्मी में विभिन्न गांवों में घर जलने व खेत में आग लगने से भारी नुकसान होता है. इसे देखते हुए प्रत्येक प्रखंड में अग्निशमन सेवा उपलब्ध कराने की जरूरत है.