Loading election data...

शहर में जगह-जगह पर कचरे का ढेर, दुर्गंध से लोग परेशान

निगम के कर्मी हड़ताल पर, सफाई व्यवस्था ठप

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:33 PM

मेदिनीनगर. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में सड़कों पर गंदगी पसरी है. जगह-जगह कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है. गंदगी ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. बारिश होने के कारण कूड़े-कचरे से दुर्गंध उठ रही है. जिससे आसपास के लोग परेशान है. नगर निगम के सफाई कर्मी 23 अगस्त से छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिस कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. पिछले चार दिनों से कूड़े-कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. सड़क पर यत्र-तत्र कूड़ा-कचरा पसरा हुआ है. इसी बीच बारिश होने से गंदगी सड़क के चारों तरफ फैल रही है. गंदगी के कारण बाजार क्षेत्र में नारकीय स्थिति बन गयी है. महावीर मंदिर चौक के पास एवं सब्जी मार्केट में कई जगहों पर कूड़े का ढेर लगा है. सड़क पर गंदगी पसरी रहने के कारण बारिश से कीचड़ उत्पन्न हो गयी है. जिससे बाजार आने वालों को परेशानी हो रही है. सोमवार को जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भीड़भाड़ थी. महावीर मंदिर के आसपास पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई थी. लोग गंदगी को किसी तरह पार कर सामान की खरीदारी करते देखे गये. जन्माष्टमी के अवसर पर भी सड़कों की सफाई नहीं हुई. कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, जिला स्कूल रोड, सेवा सदन रोड, जेलहाता, सुदना सहित कई मुहल्लों में गंदगी पसरी हुई है. लोगों ने बताया कि गंदगी से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. निगम प्रशासन ने सफाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version