पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू जिले के मेदिनीनगर की सड़को पर अब बड़े शहरों के तर्ज पर पिंक सिटी बस (Pink City Bus ) दौड़ने लगेंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार को ट्रायल रन से हुई. जिसका उद्घाटन मेदिनीनगर नगरनिगम की मेयर अरुणा शंकर ने की. निगम कार्यालय से होता हुआ चार पिंक सिटी बस निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर चलकर ट्रायल पूरा किया. शहर के सड़कों पर पहली बार चल रही इन बसों को देखकर सभी ने उत्सुकता दिखाया और जानकारी लेने की कोशिश की. इस रिपोर्ट को पढ़कर आप जान पाएंगे की आखिर क्या है पिंक सिटी बस और क्या है इसके रूट और किराया.
मेयर शंकर ने बताया कि फिलहाल निगम क्षेत्र ने चार पिंक सिटी बस चलेगी जो सिर्फ महिलाओं के लिए ही आरक्षित है, इसमें महिलाएं एक स्थान से दूसरे स्थान तक आ जा सकेंगी. बस में कंडक्टर भी महिलाएं ही होंगी, ड्राइवर तथा खलासी पुरुष होंगे. इससे महिलाएं आराम से शहर में आ जा सकेंगी. मेयर ने कहा की कामकाजी बहने, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं और माताये बाजार, अस्पताल आने-जाने के लिए अब पिंक बस का इस्तेमाल कर सकेंगी.
महापौर ने बताया कि झारखंड के अन्य जगहों पर निगम ने 10 से 20 रुपये तक दूरी के हिसाब से भाड़ा निर्धारित की है. जबकि रांची में 10 से 25 रुपये तक का किराया लिया जाता है, पर यहां संवेदक ने मात्र 5 रुपये निगम क्षेत्र में कहीं से कहीं आने जाने के लिए किराया लेना स्वीकार किया है. जिसके लिए संवेदक बधाई के पात्र हैं. महापौर ने कहा अगर संवेदक को नुकसान होगा तो वह स्वयं अपने निजी खर्च से हर माह उसकी भरपाई करेंगी.
महापौर ने कहा कि प्रतिदिन पढ़ाई या नौकरी के लिए आवागमन करने वाली महिलाओं को आने-जाने में होने वाली खर्च में 500 से 1000 रुपये की बचत होगी. उनके लिए यह रुपये उनके कॉलेज और स्कूल के फीस या घर के दूसरे कार्यों में काम आ सकता है. जो बहुत बड़ी बात है, यह कामकाजी महिलाओं को वर्तमान नगर निगम की सौगात है.
Also Read: रांची में एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर ED का छापा, जानें क्या है पूरा मामला
मेयर ने बताया कि चारों बस में जीपीएस लगे हुए हैं. जिससे आप अपने मोबाइल से बस को ट्रैकिंग कर सकते हैं. छात्राएं घर से निकल कर सुरक्षित अपने निर्धारित स्थान तक पहुंची की नहीं, इसका भी पता अभिभावक लगा सकते हैं. सभी बसों में चार्जर की भी सुविधा दी गई है. जिससे यात्री हर सीट पर अपने मोबाइल चार्ज करने के अलावा लैपटॉप पर काम भी कर सकेंगी.
-
बस के रूट के बारे में बात करें तो एक बस चैनपुर से खुलकर शाहपुर, विमेंस कॉलेज होते हुए जीएलए कॉलेज से जनता शिवरात्रि कॉलेज तक जाकर फिर चैनपुर लौटेगा.
-
वहीं, दूसरी बस मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर जीएलए कॉलेज, विमेंस कॉलेज, छह मुहान से वापस लौटेगा.
-
तीसरी बस रांची रोड चियाकी से शुरू होकर विमेंस कॉलेज, जीएलए कॉलेज, छह मुहान से वापस लौटेगा.
-
चौथी बस सिंगरा से बैरिया, जीएलए कॉलेज, विमेंस कॉलेज, छह मुहान चौक होते हुए जेलहाता ओवर ब्रिज से होकर सिंगरा जाएगा.