झारखंड:बालेश्वर सिंह की स्मृति में पौधरोपण, मेदिनीनगर की निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर बोलीं,शहीदों का करें सम्मान

मेदिनीनगर नगर निगम की निवर्तमान महापौर (मेयर) अरुणा शंकर ने मंधाता नदी के तट पर बरगद और पीपल का पौधा लगाया. समारोह में अरुणा शंकर ने कहा कि जीवन में खुशहाली के लिए हरियाली जरूरी है. हरियाली तभी आयेगी, जब हम सभी प्रकृति के साथ अपनापन का भाव रखेंगे.

By Guru Swarup Mishra | August 17, 2023 4:01 PM
an image

मेदिनीनगर: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर नगर निगम की निवर्तमान महापौर (मेयर) अरुणा शंकर ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए वीर शहीदों ने बलिदान दिया है. ऐसे में अब हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें. निवर्तमान मेयर अरुणा शंकर चैनपुर के वार्ड नंबर-35 में चैनपुर के पूर्व मुखिया स्व. बालेश्वर प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित पौधरोपण समारोह में बोल रही थीं.

मंधाता नदी के तट पर बरगद और पीपल का पौधरोपण

मेदिनीनगर नगर निगम की निवर्तमान महापौर (मेयर) अरुणा शंकर ने मंधाता नदी के तट पर बरगद और पीपल का पौधा लगाया. समारोह में अरुणा शंकर ने कहा कि जीवन में खुशहाली के लिए हरियाली जरूरी है. हरियाली तभी आयेगी, जब हम सभी प्रकृति के साथ अपनापन का भाव रखेंगे. उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में इस तरह के आयोजन करने से न सिर्फ प्रकृति का संरक्षण और संवर्द्धन होगा बल्कि एक बेहतर परंपरा और संस्कार भी विकसित होगा. इससे आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वजों के समाज के प्रति योगदान के साथ उनके बारे में बेहतर तरीके से जान-समझ सकेगी. ऐसे में दिवंगत पूर्व मुखिया बालेश्वर प्रसाद सिंह के परिजनों ने उनकी स्मृति में पौधरोपण कार्यक्रम कराकर एक बेहतर परंपरा की शुरुआत की है. इसके लिए परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

बालेश्वर सिंह ने की जीवनपर्यंत मूल्यों की रक्षा

समारोह में नवनीत सिंह ने मेदिनीनगर नगर निगम की निवर्तमान महापौर अरुणा शंकर का स्वागत करते हुए आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनके बाबा बालेश्वर सिंह जीवनपर्यंत मूल्यों की रक्षा के लिए काम करते रहे. उन्होंने हमेशा सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी. कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह ने किया.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

वृक्षारोपण समारोह में ये थे उपस्थित

पलामू जिले के चैनपुर के वार्ड नंबर-35 में चैनपुर के पूर्व मुखिया स्व. बालेश्वर प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित पौधरोपण समारोह में नवल किशोर सिंह, अशोक सिंह, अरविंद कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह, सुबोध सिंह, सुरेश सिंह, रिशु सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

Exit mobile version