12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधरोपण जरूरी

प्रभात खबर का पौधा लगायें, जीवन बचायें अभियान शुरू, सदर एसडीअो अनुराग कुमार तिवारी ने कहा

मेदिनीनगर. प्रभात खबर का पौधा लगायें, जीवन बचायें अभियान का शुभारंभ सोमवार को मेदिनीनगर के केजी बालिका उच्च विद्यालय (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) से हुआ. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की. एसडीअो ने कहा कि आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. इस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है, जिसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पौधा लगाना और उसे बचाना अनिवार्य है. पौधा लगा कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है. पलामू के परिप्रेक्ष्य में एसडीओ ने कहा कि यहां वर्षा कम होती है. स्थिति में सुधार के लिए यहां अधिकाधिक संख्या में पौधा लगाने की जरूरत है. ताकि आने वाले समय में अच्छी बारिश हो सके. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभात खबर के पौधरोपण अभियान की सराहना की. कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाने एवं उसे बचाने के प्रति जन समुदाय को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही अभियान सफल होगा. इसलिए लोग जागरूक होकर अपने घर के आसपास, विद्यालय, महाविद्यालय परिसर एवं खेतों में पौधरोपण करें. ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

एक पौधा लगाना एक जीवन बचाने के बराबर :

जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि एक पौधा लगाना एक जीवन बचाने के बराबर है. सभी व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह प्रत्येक वर्ष कम से कम एक और जीवन में 10 पौधा लगाकर उसे बचायें. ऐसा करने से ही पर्यावरण संतुलित होगा. उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की कटाई होने के कारण ही पर्यावरण असंतुलित हुआ है. जिसका गंभीर परिणाम झेलना पड़ रहा है. यह स्थिति समाज के लिए काफी खतरनाक है. लोगों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कहीं भी रहेंं, पौधा अवश्य लगायें और उसे बचायें.

प्रभात खबर के अभियान को सराहा :

स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन दाता हैं. प्रभात खबर द्वारा शुरू की यह पहल सराहनीय है. उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया. विद्यालय के शिक्षकों ने भी प्रभात खबर के इस अभियान को सराहा. कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना हम सभी की दायित्व है. मौके पर स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें