पतरातू में पीएलएफआइ ने सीसीएल का काम रोका

पतरातू में पीएलएफआइ ने सीसीएल का काम रोका

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2020 11:41 PM

रांची : प्रतिबंधित संगठन पीएफएलआइ के उग्रवादियों ने पतरातू में चल रहा सीसीएल का काम बंद करा दिया है. साथ ही बिना संगठन की इजाजत के यहां दोबारा काम शुरू नहीं करने की चेतावनी दी है. इसके लिए उग्रवादियों ने संगठन के लेटर पैड पर धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है, जिससे कंपनी के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भयभीत हैं. घटना रविवार रात की है.

जानकारी के अनुसार, पतरातू थाना क्षेत्र के बरवाटोला की साकुल बस्ती में सीसीएल का माइनिंग स्पॉट है. फिलहाल यहां सीएमपीडीआइ की ओर से ड्रिलिंग करायी जा रही है. रविवार रात आठ बजे चार हथियारबंद उग्रवादी मौके पर पहुंचे और यहां तैनात सुरक्षाकर्मी थॉमस कंडुलना और शंभु तुरी को धमका कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया.

इसके बाद उग्रवादियों ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को हथियार दिखा कर जमीन पर गिरा दिया. सुरक्षाकर्मियों को धमकाते हुए उग्रवादियों ने उन्हें पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तूफान उर्फ सुल्तान की ओर से धमकी भरा पत्र दिया, जिसमें कहा गया है कि बिना संगठन की अनुमति के कोई काम नहीं होगा. अगर इस मामले में कोई चालाकी की गयी या फिर थाने को सूचना दी गयी, तो फौजी कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version