13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी आज पलामू और सिसई में करेंगे चुनावी जनसभा, मंच पर दिखेगी महिला सशक्तीकरण की झलक

पीएम मोदी शनिवार चार अप्रैल को पलामू के मेदिनीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पलामू में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी गुमला के सिसई में भी बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को पलामू और सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 बजे पलामू में लोगों को संबोधित करेंगे. वह पलामू से सीधे सिसई जायेंगे. सिसई में श्री मोदी 12.45 में चुनावी सभा में बोलेंगे. प्रदेश भाजपा की ओर से चुनावी सभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पलामू और सिसई में प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम किया है.

पलामू के चिंयाकी हवाई अड्डे में होगी सभा

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा मेदिनीनगर के चिंयाकी हवाई अड्डा मैदान में होगी. इसे लेकर भाजपा खेमे में उत्साह है. चिलचिलाती धूप में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जा कर निमंत्रण पत्र का वितरण किया है. इसका रिस्पांस भी मिला है. जिसके आधार पर भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों की भीड़ जुटेगी.

एनएसजी और एसपीजी की टीमों ने कमान संभाली

इधर प्रशासनिक स्तर पर पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में करीब चार हजार फोर्स की तैनाती की गयी है. एसपीजी व एनएसजी की टीम गुरुवार को ही पलामू पहुंच चुकी है. शुक्रवार की शाम एसपीजी, एनएसजी और पुलिस के आलाधिकारियों ने जवानों के साथ सिक्युरिटी ब्रीफिंग की. कार्यक्रम को लेकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल भी हो गया है. डीआइजी वाइएस रमेश, डीसी शशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन सक्रियता के साथ लगे हैं. एक अनुमान यह भी है कि पड़ोसी राज्य से भी सड़क मार्ग के अलावा रेल मार्ग से भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने-देखने मेदिनीनगर आ सकते हैं. इसे लेकर रेलवे भी अलर्ट मोड़ में है. प्रशासनिक और पार्टी के स्तर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Also Read : PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस और जेएमएम पर साधा निशाना, बोले-ये किस मुंह से मांगते हैं वोट

एक से डेढ़ लाख के बीच भीड़ जुटने की उम्मीद

भाजपा के पलामू लोकसभा प्रभारी विनय लाल का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा सुबह 10 बजे शुरू होगी. इस सभा में एक से डेढ़ लाख के बीच लोगों के जुटने की उम्मीद है. यह संख्या अनुमान से अधिक भी हो सकती है. सभा में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. आरओ के साथ जगह-जगह टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है.

मंच पर दिखेगी महिला सशक्तीकरण की झलक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के मंच पर महिला सशक्तीकरण की झलक देखने को मिलेगी. मंच पर करीब 30 पार्टी नेताओं को जगह मिलेगी. इसमें 33 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की हो, इसे ध्यान में रख कर सूची तैयार की गयी है. प्रभारी विनय लाल ने बताया कि सभा में भाजपा के कई वरीय नेता भाग लेंगे. सभा को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है. वैसे भी भाजपा के लिए पलामू एक मजबूत किला माना जाता है.

Also Read : PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी चाईबासा में बोले, धर्म के आधार पर आरक्षण चाहती है कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें