21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी लॉकर कांड: पलामू पुलिस ने किया खुलासा, बैंक के लॉकर से गायब 90 फीसदी से अधिक गहने हुए बरामद

Jharkhand News: पलामू के मेदिनीनगर में पीएनबी लॉकर कांड काफी चर्चित रहा है. इस कांड में पीएनबी के लॉकर में रखे गहने गायब हो गये थे. इस मामले का खुलासा इसी साल 13 सितंबर को हुआ था.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में पीएनबी लॉकर कांड से प्रभावित लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. लॉकर से जो गहने निकालकर बंधक रखे गये थे. पहले पुलिस ने उसे बरामद किया और उसके बाद टीआई परेड के माध्यम से लॉकरधारियों से उन गहनों की पहचान करायी. पहचान का काम पूरा हो गया है. अब इस मामले में पलामू पुलिस न्यायालय को रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी. अब तक के जो आंकड़े हैं उसके मुताबिक जिन लॉकरधारियों के लॉकर से गहने गायब हुए थे, उसमें 90 प्रतिशत से अधिक की बरामदगी हो चुकी है. कुल 2100 ग्राम जेवर बरामद कर लिया गया है. रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने ये जानकारी दी.

पीएनबी लॉकर कांड काफी चर्चित रहा है. इस कांड में पीएनबी के लॉकर में रखे गहने गायब हो गये थे. इस मामले का खुलासा इसी साल 13 सितंबर को तब हुआ था जब बैंक में रखे लॉकर को खोलने कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार सिन्हा बैंक गये थे, लेकिन उनका लॉकर नहीं खुला. तब बैंक प्रबंधक गंधर्व कुमार ने टेक्नीशियन बुलाकर खुलवाया था. जब लॉकर खुला तो देखा गया कि उसमें से जेवर गायब हैं. इसके बाद इससे संबंधित प्राथमिकी शहर थाना में दर्ज करायी गयी थी. जब इस मामले की जानकारी अन्य लॉकर ग्राहकों को मिली तो उन्होंने भी बैंक पहुंचकर लॉकर की जांच की. इसके बाद कुल सात लॉकरों (23, 24, 28, 46,53, 54, 72) के गहने गायब थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया था.

Also Read: दिव्य काशी-भव्य काशी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह का होगा लाइव प्रसारण, BJP की ये है तैयारी

इस मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने यह पाया था कि बैंक के डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार ने मैनेजर और अपने कुछ मित्रों के सहयोग से लॉकर में रखे गहने को गायब किया था. गहना को गायब करने के बाद उसने उसे बंधक रख दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर गंधर्व कुमार, डिप्टी मैनेजर प्रशांत कुमार व उसके सहयोगियों को पकड़ा. इनकी निशानदेही पर यह पता चला कि गहनों को जेवर व्यवसायियों ने बंधक रखकर उन्हें पैसा दिया है. जिसके बाद पुलिस ने गहना की बरामदगी की है.

Also Read: Jharkhand News: जान जोखिम में डालकर झारखंड के इस सरकारी स्कूल के छात्र क्यों कुएं से पानी निकालने पर हैं मजबूर

रिपोर्ट: अजीत मिश्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें