कवियों ने अपनी रचनाअों से किया लोटपोट

रेलवे क्लब के प्रशाल में हास्य कवि सम्मेलन, आयोजन रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:28 PM
an image

मेदिनीनगर.

रेलवे क्लब के प्रशाल में हास्य कवि सम्मेलन हुआ. आयोजन रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने किया था. मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता सेतु चंद्रभान सिंह, विशिष्ट अतिथि धनबाद से आये राजभाषा विभाग के एसके वर्मा व भारत मुर्मू थे. अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो एससी मिश्र ने की. संचालन रेलकर्मी कवि मनीष मिश्रा नंदन ने किया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन शुरू कराया. रेलकर्मी लक्ष्मण गिरि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सम्मेलन में कवियों एवं कवयत्रियों ने अपनी हास्य रचना प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया. कवि संतोष सागर ने पढ़े बिना ही अपना पप्पू पास हो रहा है, युवा पीढ़ी का समझो सत्यानाश हो रहा है…कविता के माध्यम से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चोट किया. एमजे अजहर ने बीवी अपनी अब उन्हें भाती नहीं, माधुरी या कोई रेखा चाहिए…, कवि राकेश कुमार ने हमें चित्र जिसका दिखाया गया, न मंडप में उसको बैठाया गया…कविता के जरिये समाज के लोगों के नकारात्मक सोच को दर्शाया. कवयित्री जया लक्ष्मी ने उनके प्यार में पड़कर हम लेकर गये ठंडा पानी…, सृष्टि कुमारी की समधी जी के दांते नहीं है, पतरसुख फूफा के आंते नहीं है…कविता पर लोगों ने खूब ठहाके लगाये. कवि चंदन यादव ने हम का करी बुझाते नइखे, दुख मुसीबत दूर जाते नइखे…, कवयित्री रीना दुबे ने चुनाव का जानो कैसा ताना बाना है, जाल फेंककर डाल रहे ये दाना हैं…, कवि आनंद गुप्ता ने आया है इलेक्शन तो नेता जी आयेंगे, अपने वादों से जनता को लुभायेंगे…, कवि मनीष मिश्र नंदन ने विधायक बने नहीं की मतदान आ गया…कविता के माध्यम से नेताओं पर चुटकी ली. सम्मेलन में प्रो एससी मिश्र, प्रभात सुमन, वंदना श्रीवास्तव, उमेश कुमार पाठक रेणु, रामप्रवेश पंडित, किरण राज, आचार्य धनंजय पाठक, घनश्याम कुमार, अंजनी दुबे ने अपनी हास्य रचनाओं से सबको लोटपोट कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव नीरज कुमार ने किया. समिति ने सभी कवि एवं कवियत्री को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर टिकट चेकिंग इंचार्ज बीएम पांडेय, टीटीइ रविंद्र दुबे, यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी, स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार, विद्युत विभाग के अभियंता हैदर अली, स्वास्थ्य निरीक्षक केके प्रधान, बैजू कुमार, उपेंद्र कुमार, दीप्तेश कांत, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version