फोटो 29 डालपीएच 17 प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज कोयल नदी के तटबंध निर्माण में लगे एक ट्रैक्टर के पलटने से दो लोग घायल हो गये थे. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घटना के बाद इस कार्य के संवेदक घायलों को लेकर मेदिनीनगर एमएमसीएच में भरती कराया. देर शाम पोकलेन चालक सुरेंद्र राम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि भजनिया -कोलहुवा मुख्य पथ के पोटो गांव स्थित पुलिया के पास घटना घटी है. मृतक पोलकेन चालक सुरेंद्र कुमार हजारीबाग के बरही का रहने वाला था. वह ठेकदार के पोकलेन का चालक है. दूसरा घायल भजनिया गाव का अमित कुमार मेहता है . उसका एक पैर टूट गया है . जानकारी के अनुसार पोकलेन चालक सुरेंद्र काम करने के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर दोपहर में खाना खाने आ रहा था.इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया. जिससे वह इंजन के नीचे काफी देर तक दबा रहा. ग्रामीणों के प्रयास से बांस बल्ली के सहारे उसे बाहर निकाला गया. घटना स्थल से उसे बेहोशी की हालत में एमएमसीएच लाया गया.घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव का बताया जाता है. भजनिया गाव के समीप करोड़ों की लागत से बांध का निर्माण किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मोहम्मदगंज थाना एएसआइ सुबीर किस्कू घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है