पलामू में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC संगठन के 5 उग्रवादी गिरफ्तार
पलामू में पुलिस ने जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में हुई आगजनी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में पुलिस ने जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के कंडा घाटी में हुई आगजनी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
20 मार्च को हुई थी घटना
पिछले 20 मार्च को ग्राम कंडा में सत्यानंद मेहता के ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को TSPC के उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया था, इनमें से तीन ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गए थे. घटना के बाद वादी सत्यानंद मेहता ने नावा बाजार थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है.
कई धाराओं पर चलेगा मामला
घटना की जानकारी देते हुए पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों पर नावा बाजार थाना कांड संख्या 27/23, दिनांक – 21.03.2023 , धारा – 147/ 148/ 149/ 385/ 427/ 435 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
Also Read: मेदिनीनगर में हुआ गोपा बाबू पार्क का शिलान्यास, पलामू के पहले विधायक थे अमिय कुमार घोष
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने आगजनी मामले में TSPC के बसंत भुइंया, रंजय, बीरेंद्र, छोटू दास और सुधीर कुमार मेहता को गिरफ्तार किया है. इनमे से बसंत भुइया संगठन के एरिया कमांडर है. एसपी के मुताबिक बसंत एक शातिर उग्रवादी है और संगठन के ट्रेनिंग से लेकर एक्शन तक हर काम में माहिर है. साथ ही ये एक साथ एक जगह पर लगातार रुकता भी नहीं था. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 16 नक्सली पर्चा, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.
एएसपी के नेतृत्व में हुई कारवाई
आगजनी के घटना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एएसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में कारवाई की रूपरेखा तय की गई. एक साथ कई टीम बनाकर कार्रवाई की गई और पुलिस की रणनीति सफल हुई. पुलिस टीम में एएसपी के आलावा SDPO सुरजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शेखर कुमार, संजय रजक, गौतम कुमार, दीपक कुमार दास, नंद किशोर दास, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार शामिल थे. एसपी ने बताया की इस कार्रवाई के दौरान तकनीकी सेल के पदाधिकारी और कर्मियों ने भी सराहनीय कार्य किया है.