सोन नदी डीला पर लगी 10 बीघा में पोस्ता की खेती को पुलिस ने की नष्ट

झारखंड-बिहार सीमा के सोन नदी डीला के बेलौंजा गांव के समीप पलामू पुलिस और रोहतास पुलिस ने संयुक्त रूप करीब 10 बीघा में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 9:13 PM

हुसैनाबाद. झारखंड-बिहार सीमा के सोन नदी डीला के बेलौंजा गांव के समीप पलामू पुलिस और रोहतास पुलिस ने संयुक्त रूप करीब 10 बीघा में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ बतायी जाती है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि रोहतास पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पलामू व रोहतास पुलिस दल ने पोस्ता की खेती को नष्ट करने के लिए छापेमारी दल का गठन किया गया. कार्रवाई के दौरान आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये. एसडीपीओ याकूब ने बताया की करीब 10 बीघा में लगी पोस्ता की खेती आधुनिक कृषि यंत्र के माध्यम से की जा रही थी. मौके पर दो गैस चूल्हा, एक गैस सिलिंडर, एक जेनरेटर, एक बड़ी बैटरी को रोहतास पुलिस ने जब्त की है. आगे की कार्रवाई रोहतास पुलिस द्वारा की जा रही है. छापेमारी अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ के अलावा डेहरी रोहतास के एसडीपीओ, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, रंजन टूटी, एस लकड़ा, शैलेश कुमार, एफ एसएल टीम रोहतास, रोहतास पुलिस की कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version