सोना लूट का आरोपी मोनू सोनी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने की पूछताछ

कुख्यात आरोपी चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ बोखया को पलामू पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:25 PM

मेदिनीनगर.जिला व अंतर राज्यीय सोना लूट कांड का कुख्यात आरोपी चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ बोखया को पलामू पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ से दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ जेल वापस भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पलामू जिला के सतबरवा एवं चैनपुर में हुई लूटपाट एवं हत्या जैसे मामले में उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए 20 जनवरी को लाया गया था. दो दिनों के पूछताछ के बाद उसे वापस छत्तीसगढ़ जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में मोनू सोनी ने बताया कि सतबरवा के पोलपोल रोड साइड पर गोली चालन, पोलपोल से बाइक चोरी, बेतला रोड में लूट कांड, बेतला रोड में एक युवक पर हुए गोली चालन मामले में शामिल होने की बात स्वीकार की है. वहीं चैनपुर में वेद प्रकाश आर्य पर गोली चालन, कंकारी में चैनपुर निवासी बिल्ला को गोली मार कर हत्या, भीखही मोड़ से बाइक लूट, चैनपुर के खुरा में पुलिस पर फायरिंग जैसे कई घटनाओं को अंजाम देने में अपनी सहभागिता स्वीकार की है. उसने बताया कि चैनपुर के भीखही मोड़ से बाइक लूट के बाद कई घटनाओं को अंजाम देते हुए बिहार औरंगाबाद जा रहा था. इसी क्रम में बाइक खराब होने के कारण जपला मुख्य सड़क पर बाइक छोड़ कर चला गया था. जबकि सतबरवा से बाइक चोरी के बाद छत्तीसगढ़ सोना घटना का अंजाम देने के बाद बिहार में बाइक छोड़ कर फरार हो गया था. उसकी निशानदेही पर लूट के सोना-चांदी सहित कई जेवरात उसके घर से बरामद किये गये थे. कांड में उपयोग किया गया आर्म्स भी बरामद कर लिया गया है. इसके साथ लूट कांड में और कई लोग शामिल थे. जो अभी भी फरार चल रहे हैं. आरोपी ने पलामू, गुमला सहित बिहार, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसे वह स्वीकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version