27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने की यात्री बसों की जांच

मादक पदार्थ की तस्करी की मिली थी सूचना

मेदिनीनगर. ब्राउन शुगर व गांजा की तस्करी की सूचना पर गुरुवार को शहर थाना पुलिस ने बैरिया चौक के पास यात्री बसों की जांच की. थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सासाराम व औरंगाबाद से आने वाली बसों में ब्राउन शुगर व गांजा की बड़ी खेप आने वाली है. इस सूचना के आधार पर बैरिया चौक के पास सासाराम से आनेवाली बस सहित अन्य बसों की जांच की गयी. हालांकि जांच के दौरान किसी भी बस में किसी तरह का मादक पदार्थ नहीं मिला. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह की सूचना मिलती है, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. ताकि कार्रवाई की जा सके.

पाइप चोरी कर करते दो गिरफ्तार, ट्रक जब्त

चैनपुर. थाना क्षेत्र के अयोध्या कोल्हुआ गांव के पास रखी डीआइ पाइप की चोरी हो रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की शाम ग्राम अयोध्या कोल्हुआ के पास रखी डीआइ पाइप जो रबदा नेनुआ ग्रामीण जलापूर्ति योजना में लगाने के लिए रखी गयी थी. उस पाइप को चोरों के द्वारा ट्रक (बीआर26जीए-8829) में लोड किया जा रहा है. इस सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान ट्रक के साथ 150 एमएम की 48 पीस डीआइ पाइप सहित चालक इकबाल प्रजापति व उपचालक छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें