पलामू : झारखंड के पलामू जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मेदिनीनगर के सुदना अघोर-आश्रम कोयल नदी के किनारे ब्राउन शुगर के अड्डे पर पुलिस ने छापामारी कर गुरुवार को एक युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मुख्य महिला तस्कर भागने में सफल रही. पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया.
पलामू पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया. इस कार्रवाई के में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं. जबकि पुलिसिया अभियान के दौरान मुख्य महिला तस्कर अपने घर के गोपनीय दरवाजे से भागने में सफल रही. पुलिस ने मौके से ब्राउन शुगर की बिक्री के 90 हजार से अधिक रूपये, 15 लीटर महुआ शराब और 8 पुड़िया मादक पदार्थ जब्त किया.
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के पांकी रोड स्थित श्रीराम पथ का निवासी सौरभ सोलंकी नशेड़ी (हीरोइन) है. वह हेरोइन का कारोबार भी करता है. इस आधार पर टीम गठित कर छापामारी की गई और सौरभ सोलंकी को दो पुड़िया ब्राउन शुगर जैसे दानेदार पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया.
सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह 2 वर्षों से हेरोइन और ब्राउन शुगर का नशा करता है. इसका कारोबार भी करता है. वह सुदना अघोर-आश्रम के पास शांति देवी से नशा के लिए ड्रग्स खरीदता है. इसके बाद अघोर आश्रम सुदना में रहने वाली पेशेवर तस्कर शांति देवी के घर पुलिस ने छापामारी की. पुलिस को देख शांति देवी भाग गई. इस दौरान शांति देवी की बेटी गुड्डी और खरीददार उमेश राम उर्फ अंटू को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पकड़ा गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra