14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांकी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस ने पांकी में 24 अक्तूबर को लूट कांड का खुलासा किया है.

लुट के कई सामान बरामद, आर्म्स व जिंदा गोली बरामद मेदिनीनगर. पुलिस ने पांकी में 24 अक्तूबर को लूट कांड का खुलासा किया है. इस मामले में 35 वर्षीय सतीश राम, 24 वर्षीय छोटू कुमार सिंह, 29 वर्षीय उपेंद्र कुमार व 34 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. शत्रुघन कुमार वर्मा की रांची के सुखदेव नगर में ज्वेलरी की दुकानदार है. लूट का जेवर खरीदने का आरोप है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांकी-मेदिनीगर मुख्य पथ स्थित गजबोर के पास कृष्णा सोनी के घर में छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर घर में रखे सोना -चांदी के जेवर व रुपया लूट लिया गया था. घटना के बाद पुलिस ने छापामारी टीम का गठन कर अनुसंधान करने के दौरान पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि लूट मामले के अपराधी ढूब गांव में पहुंचे है. पुलिस ने छापेमारी कर ढूब गांव से उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने आरोप को स्वीकार किया. आरोपी उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि अन्य पांच लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने छोटू कुमार सिंह व सतीश राम को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि सतीश व उपेंद्र दोस्त है. सतीश पंजाब में काम करता है. वह घटना को अंजाम देने के बाद पंजाब चला जाता था, जबकि छोटू रांची में टेंपो चलाता है. छोटू के पास से हथियार बरामद किया गया है. इस कांड में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया का तीन अपराधियों को पूर्व में दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल गुलशन विश्वकर्मा चैनपुर में क्रशर में गोली चालन मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि अपराधी देवराज भुइयां को पुलिस ने लेस्लीगंज से गाड़ी चोरी के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस कांड में शामिल गुड्डू भुइया उर्फ प्रमेंद्र को लातेहार थाना की पुलिस ने ही हेरहंज से एक मामले में गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि इन्हीं लोगों के द्वारा मार्च 2024 में बकरी लदे गाड़ी को बरवाडीह में लूट लिया गया था. इस कांड में शामिल तीन अपराधी पूर्व में ही जेल जा चुके हैं. बाकी शेष तीन अपराधी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास रहा है एसपी ने बताया कि सतीश राम के विरुद्ध रांची के सुखदेव नगर, पलामू जिले के पांकी थाना, लातेहार जिले के बरवाडीह थाना, पाटन थाना व सदर थाना में तीन मामले दर्ज हैं. जबकि छोटू कुमार सिंह का लातेहार के बरवाडीह थाना, पांकी के पिपराटांड़ में चार पांच मामले दर्ज है. बरामद सामग्री पुलिस ने छापेमारी में एक देसी निर्मित हथियार, दो जिंदा गोली, लूट गये सोने का अगूठी, दो जोड़ा चांदी का नया पायल, एक जोड़ा चांदी का पुराना पायल व सोने के दुकान से सोने के जेवर को गला कर बनाया हुआ दो छोटा व बड़ा गोला, कांड में लूट गया एंड्राइड मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो लोहे का रड व हेक्सा कटर बरामद किया गया है. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लेस्लीगंज मनोज कुमार झा, पांकी अंचल के पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष गिरी, अनूप टोपनो, श्याम भगत, गोपाल कुमार राय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें