फोटो 17 डालपीएच- 9 सतबरवा. सतबरवा के समीप रांची मेदिनीनगर मुख्य पर एक पिकअप वाहन में लदे आठ पशुओं को पुलिस ने बरामद किया है. साथ में बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है. बताया जाता है कि सतबरवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से एक पिकअप में पशुओं को बंगाल ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें आठ मवेशी बरामद हुए उनके दस्तावेज की मांग करने पर नहीं दिखाया गया.इसके बाद पशु को जब्त करते हुए तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपने नाम गलत बतायें. एक तस्कर ने अपना नाम बबलू यादव, जबकि दूसरे ने अपना नाम हृदया यादव बताया. संदेह होने पर आधार कार्ड से मिलान किया गया तो पता चला कि बबलू यादव बताने वाले तस्कर का नाम शफीक कुरैशी है, जबकि हृदया यादव बताने वाले तस्कर का नाम अल्ताफ कुरैशी है. थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि दोनों बिहार के आरा जिले के शाहपुर के निवासी हैं. शुक्रवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है