संवेदनशीलता के साथ काम करें पुलिस और अधिकारी : किशोर
पलामू क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है. अभी उग्रवाद पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी, अंचल, प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी जनता के कार्य को संवेदनशीलता के साथ करें.
पड़वा. पलामू क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है. अभी उग्रवाद पूरी तरह से कम नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी, अंचल, प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी जनता के कार्य को संवेदनशीलता के साथ करें. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर रविवार को लोहड़ा स्थित पेट्रोल पंप के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे. कहा कि प्रखंड, अंचल, थाना में रिश्वतखोरी नही होनी चाहिए. पुलिस अपने पावर का दुरुपयोग ना करे. गरीबों की आवाज थाना में सुनी जाये और पुलिस उनका निदान करें न की तंग करे. आम गरीब जनता को लगे की थाना और पुलिस उनका अपना है. उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हो. अंचल में म्यूटेशन के नाम पर, रसीद निर्गत करने के नाम पर, प्रखंड में विकास कार्यों के नाम पर रिश्वतखोरी बंद होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि जनता के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता से विधि व्यवस्था ठीक होगी और उग्रवाद जन्म नहीं लेगा. पेट्रोल पंप संचालक को मिलावट नहीं करने की सलाह दी. कहा की किसान को गांव में तेल मिलने से भाड़े की बचत होगी. मौके पर राजकमल तिवारी, श्रीराम मेहता, महाराणा प्रताप सिंह, अरुण सिंह, राजेंद्र पांडेय, अनुज सिंह, उपेंद्र सिंह, सुजीत सिंह, नंदकिशोर मेहता, मनदीप राम, राजकिशोर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है