थाना प्रभारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया
थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय पाटन प्रखंड के कभी अति उग्रवाद प्रभावित इलाका बूढ़ी बूका गांव पहुंचे
प्रतिनिधि:पाटन नावाजयपुर. थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय पाटन प्रखंड के कभी अति उग्रवाद प्रभावित इलाका बूढ़ी बूका गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां की वर्तमान हालात का जायजा लिया. ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. वहां मौजूद बच्चों से स्कूल जाने की अपील की.उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे को कोई परेशानी हो,तो उन्हें सूचना अवश्य दें. बच्चे स्कूल अवश्य जाय, क्योंकि पढ़ाई बहुत ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा आड़े आने नहीं दिया जायेगा. इस क्रम में थाना प्रभारी से ग्रामीणों से पेयजल संकट की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में जो भी जलमीनार गया है,सभी खराब. जिससे उन लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. अब उन लोगों के समक्ष सिर्फ एक कच्चा कुआं ही सहारा है.जिससे उन लोगों के लिए मात्र एक सहारा है.