आक्रोश रैली में जा रहे विधायक को पुलिस ने रोका
चेकिंग के नाम पर बालूमाथ पुलिस ने रोका
पांकी. भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रांची जाने के क्रम में स्थानीय विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को बालूमाथ पुलिस ने रोक दिया. विधायक कार्यकर्ताअों संग वाहनों के काफिले के साथ रांची जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग करने का प्रयास किया. डीएसपी, बीडीओ और थाना प्रभारी द्वारा काफिला रोके जाने के बाद उक्त स्थल पर विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा की. इस दौरान विधायक ने कहा कि यह हेमंत सरकार की साजिश है. राज्य सरकार चाहती है कि रैली सफल नहीं हो. वहीं कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. युवाओं को प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, अनुबंध कर्मियों का नियमितिकरण, सरकार बनने के 90 दिनों के अंदर सभी पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा झूठ साबित हुई है. जनता को गुमराह कर हेमंत सरकार सत्ता में आयी. आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, अजित प्रसाद, संजय चंद्रवंशी, प्रो बच्चन ठाकुर, श्याम नंदन ओझा, कमेश यादव, लाला यादव, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, अजीत प्रसाद गुप्ता, रंजय ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, रीमा शर्मा, नीलम देवी, प्रतिमा देवी, राजेंद्र सिंह चेरो, महेश यादव, रिंकी यादव, प्रमुख सुनील कुमार पासवान, अजय पासवान, छोटेलाल सोनी, सुधीर तिवारी, अखिलेश चंद्रवंशी, संतोष वर्मा, उदेश यादव, अंतु यादव, रौशन सिंह, रामचरित्र सिंह, साधु मांझी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है