पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के अंधारीबाग कला निवासी संजय राम की पत्नी नीतू देवी ने पलामू एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता नीतू देवी ने बताया कि अंधारीबाग कला गांव के सत्येंद्र यादव जो पुलिस कर्मी है, वह 20 अप्रैल को उसके साथ दुष्कर्म किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 2:31 AM

पीड़िता ने कहा-केस उठाने की धमकी दे रहा है आरोपी

मेदिनीनगर : पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के अंधारीबाग कला निवासी संजय राम की पत्नी नीतू देवी ने पलामू एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता नीतू देवी ने बताया कि अंधारीबाग कला गांव के सत्येंद्र यादव जो पुलिस कर्मी है, वह 20 अप्रैल को उसके साथ दुष्कर्म किया था.

जब उसके परिवार के सदस्य व गांव के लोग जुटे, तो वह अपना मोबाइल व चप्पल छोड़ कर भाग निकला. इस मामले की लिखित शिकायत पीपरा थाना को दी गयी. लेकिन पीपरा थाना के प्रभारी ने उस दुष्कर्मी पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बजाये उनलोगों को ही समझाने लगे हैं और डांट डपट कर भगा दिया. लॉकडाउन की स्थिति में भी उसने 23 अप्रैल को किसी तरह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची थी.

लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. उस दिन एसपी कार्यालय में ही आवेदन दिया था. उसने बताया कि जब वह घर लौट रही थी तो सत्येद्र यादव अमानत नदी पुल के पास पीछा करते हुए पहुंचा और केस उठाने की धमकी दे रहा था. इस मामले की लिखित जानकारी छह मई को डाक से पुलिस अधीक्षक के पास भेजा गया.लेकिन अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि दुष्कर्मी सत्येंद्र यादव खुलेआम घूम रहा है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version