प्रेमी ने शूटर से करायी पूजा की हत्या, चार हिरासत में

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नर्तकी मुहल्ले की डांसर पूजा कुमारी की हत्या में पुलिस ने प्रेमी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 7:52 PM

हुसैनाबाद. पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नर्तकी मुहल्ले की डांसर पूजा कुमारी की हत्या में पुलिस ने प्रेमी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. डांसर पूजा कुमारी हत्याकांड में पुलिस को कई तथ्यों की जानकारी मिली है. पूजा हत्या कांड में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. बताया जाता है कि पूजा कुमारी का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. युवक ने पूजा पर लाखों रुपये खर्च किया है व घर बनाने में मदद भी की थी. युवक पूजा को दूसरी जगह डांस करने एवं कई चीजों के लिए मना करने लगा था. लेकिन पूजा कुमारी प्रेमी की बातों को नजरअंदाज करने लगी थी. सूत्रों ने बताया कि पूजा अपने प्रेमी को धमकी भी दे रही थी. इसी विवाद को लेकर प्रेमी ने शूटरों के माध्यम से पूजा की हत्या करवा दी. मालूम हो कि रविवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में नर्तकी मोहल्ला में बाइक सवार अपराधियों ने पूजा कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड में कार के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया हैं. इसके बाद पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. हुसैनाबाद के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. मृतका की बहन शकुंतला देवी ने हत्याकांड मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version