नेताओं ने झारखंड को लूटने का काम किया है : चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी की सभा हुई. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विश्रामपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशी सिराज खान के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:37 PM
an image

ऊंटारी रोड. शनिवार को ऊंटारी रोड में आजाद समाज पार्टी की सभा हुई. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद चंद्रशेखर आजाद ने विश्रामपुर विस क्षेत्र के प्रत्याशी सिराज खान के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अमीरों की गोद में खेल रही है. गरीब व मध्यम वर्ग के लोग भाजपा के एजेंडे में नही हैं. अपने हक व अधिकार के लिए गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को एकजुट होना होगा. खास कर दलित व मुस्लिम समुदाय के लोगों को हीन दृष्टि से देखा जाता है. सरकार की ऐसी नीति है कि अल्पसंख्यक के उत्थान के लिए उन्हें उनका हक नहीं दिया जाता. झारखंड खनिज व वन संपदा से परिपूर्ण है. फिर भी यहां के लोग गरीब हैं. भ्रष्टाचार की वजह से राज्य का विकास नहीं हो पाया है. राज्य में हजारों लोग भूमिहीन हैं. लेकिन सरकार उन्हें भूमि उपलब्ध कराने के लिए कोई नीति नहीं बना रही है. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी दबे, कुचले व कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा को लेकर राजनीति में सक्रिय है. झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कई जगहों पर प्रत्याशी खड़ा किया है. यदि जनता उन्हें चुनाव में जीत दिलाती है, तो निश्चित रूप से राज्य के विकास एवं कमजोर वर्ग को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी. बाबा साहब ने यह संदेश दिया है कि उठो, जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक मंजिल नही मिल जाती. कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत पासवान ने की. संचालन ललित राम ने किया. मौके पर गढ़वा जिला अध्यक्ष शशि रंजन अनिल राम प्रवीण कुमार उदित राम चंद्र भूषण आजाद सनोज कुमार कैमुद्दीन अंसारी मुजीब खान अजय राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version