14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Impact: पलामू में मजदूर की जगह जेसीबी से हो रहा मनरेगा कार्य, पांकी बीडीओ की जांच में पुष्टि

पलामू के अंबालोरी में मनरेगा कूप निर्माण का कार्य मजदूर की जगह जेसीबी से कराने के मामले में जिला प्रशासन ने मनरेगा वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. डीसी के निर्देश पर पांकी बीडीओ ने स्थल के निरीक्षण में आरोप को सही पाया था.

Prabhat Khabar Impact: झारखंड सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है. पलामू जिले में मनरेगा मद से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित है. पांकी प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत संचालित सिंचाई कूप योजना में नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. अंबालोरी गांव में मनरेगा कूप निर्माण में जेसीबी का उपयोग करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया. डीसी के निर्देश पर पांकी बीडीओ ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में इसकी पुष्टि हुई. इस मामले में दोषी मनरेगा वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डीसी ने बीडीओ को दिया निर्देश

पांकी प्रखंड के सुदुरवर्ती इलाका केल्हवा पंचायत के अंबालोरी गांव में पांच सिंचाई कूप के निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग करने का मामला सामने आया. प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सजग हुआ. पलामू डीसी ने मनरेगा की योजनाओं में इस तरह की अनियमितता को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश पांकी बीडीओ को दिया है.

मनरेगा वेंडर के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

डीसी के निर्देश के आलोक में पांकी बीडीओ चंदन सिंह केहल्वा पंचायत के अंबालोरी गांव पहुंचे. बीडीओ श्री सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया. जिस सिंचाई कूप में जेसीबी मशीन का उपयोग करने की खबर प्रकाशित हुई थी. उसका निरीक्षण किया गया. बीडीओ श्री सिंह ने स्थल निरीक्षण के दौरान यह पाया कि कूप निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का उपयोग हुआ है. बीडीओ ने कूप लाभुकों एवं ग्रामीणों से भी बातचीत किया. वही, पंचायत के रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव से भी इस मामले में जानकारी ली गयी. जांच के बाद बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में दोषी मनरेगा वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Also Read: झारखंड के इस जिले में बगैर अनुमति जुलूस निकालने पर अब होगी कार्रवाई, रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर भी रोक

सिंचाई कूप की खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन से कराया

मालूम हो कि अंबालोरी गांव के गिरेंद्र साव, अरविंद पासवान, सुनील पासवान और लालदीप साव एवं अन्य लाभुक के खेत में सिंचाई कूप की खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन से कराया गया है. कूप निर्माण स्थल पर जेसीबी से कार्य कराने का पहचान स्पष्ट रूप से दिखा. निरीक्षण के बाद बीडीओ श्री सिंह ने माना का कूप निर्माण के खुदाई कार्य में मशीन का उपयोग किया गया है. इसमें कुछ ऐसी योजना है जिसकी स्वीकृति मिली है, लेकिन मास्टर रोल निकासी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अन्य सिंचाई कूप की योजना की भी जांच की जाएगी. जहां योजना क्रियान्वयन में मनरेगा के नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आयेगा वहां कार्रवाई की जायेगी.

लाभुकों को पता नहीं, खेत में खोदी जा रही है जेसीबी से कूप

पांकी प्रखंड क्षेत्र में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो रहा है. प्रखंड के सुदुरवर्ती इलाकों में योजनाओं का क्रियान्वयन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. केल्हवा पंचायत की अंबालोरी गांव में मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण कार्य में अंधेरगर्दी का मामला उजागर हुआ है. मनरेगा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कूप निर्माण की खुदाई के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग धड़ल्ले से किया गया. इस मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद कई कूप को मिट्टी से भरावट कर दी गयी. वहीं, 100 मीटर की दूरी पर इसी गांव में करीब 15 कूप निर्माण का कार्य हुआ है. कूप निर्माण की स्वीकृति देने में भी नियमों का ख्याल नहीं रखा गया. प्रखंड प्रशासन ने बगैर स्थल जांच किये ही योजना की स्वीकृति दे दी. सूत्रों की मानें, तो प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती इलाके में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में नियमों की अनदेखी की जा रही है. कई योजनाएं तो कागज पर ही पूरी हो गयी. अगर प्रखंड क्षेत्र में सही तरीके से जांच करायी जाए, तो योजना के क्रियान्वयन में अनियमिता के कई मामले उजागर होंगे. कई ऐसे लाभुक हैं जिन्हें योजना क्रियान्वयन के बारे में जानकारी नहीं है और उनके खेत में काम हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें