Pradhan Mantri Awas Yojana:आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे लाभुकों का आवास होगा रद्द, 15 दिनों की मोहलत
समाहरणालय के ब्लॉक सी के उपविकास आयुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में डीडीसी ने बारी-बारी से सभी पंचायतों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे लाभुकों का आवास रद्द करने का निर्देश दिया. बैठक में अनुपस्थित सभी पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
Pradhan Mantri Awas Yojana: पलामू की उपविकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत न्यून प्रगति वाली पंचायतों के पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. समाहरणालय के ब्लॉक सी के उपविकास आयुक्त सभागार में आयोजित इस बैठक में डीडीसी ने बारी-बारी से सभी पंचायतों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे लाभुकों का आवास रद्द करने का निर्देश दिया. इस क्रम में पंचायत सचिवों को मृत लाभुक के आश्रित का खाता आगामी 10 नवंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए. बैठक में अनुपस्थित सभी पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
आवास रद्द करने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवासों की समीक्षा करते हुए पलामू की उपविकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने पाया कि जिले में सबसे अधिक डिलेड आवासों की संख्या तरहसी की गोइंदी पंचायत में हैं. यहां 382 लाभुक आवास निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं. इसी तरह पाटन की कस्बाखाड़ पंचायत में 378 लाभुक पैसा लेने के बावजूद आवास नहीं बना रहे हैं. डीडीसी ने 15 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं करने पर सभी पंचायतों के ऐसे सभी लाभुकों का आवास रद्द करने की बात कही.
10 नवंबर तक मृत लाभुक के आश्रित का खाता अपडेट करें
डीडीसी मेघा भारद्वाज ने पंचायत सचिवों को मृत लाभुक के आश्रित का खाता आगामी 10 नवंबर तक अपडेट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई लाभुक की मृत्यु हो गयी है. ऐसे में संबंधित लाभुक के आश्रित को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाना है. इस स्थिति में मृत लाभुक के आश्रित का खाता व अन्य डिटेल्स अपडेट रखें. बैठक में छह पंचायत सचिव अनुपस्थित रहे. इस पर उपविकास आयुक्त ने अनुपस्थित सभी पंचायत सचिवों का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर पंचायत सचिव के अलावा जिला प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार एवं जिला समन्वयक मुफ्ती अनवर उपस्थित थे.