Loading election data...

झारखंड की बहादुर लड़की ने रुकवाई खुद की शादी, परिजन जबरन करा रहे थे नाबालिग का विवाह

पलामू में एक 10वीं की छात्रा ने खुद को बालिका वधु बनने से बचा लिया. दरअसल, लड़की का विवाह जबरन उत्तर प्रदेश कराया जा रहा था. लड़की ने इसका विरोध किया और चुपके से जिला प्रशासन को फोन कर दिया.

By Kunal Kishore | August 25, 2024 4:37 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में एक नाबालिक बच्ची का जबरन बालविवाह कराने का मामला सामने आया है. पलामू जिले की तरहसी के रहने वाली एक नाबालिग बच्ची की शादी जबरदस्ती उत्तरप्रदेश में कराई जा रही थी. यह नाबालिग बच्ची दसवीं की छात्रा है.

क्या है मामला ?

सूचना के मुताबिक छात्रा के परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी उत्तर प्रदेश में करवा रहे थे. मामले की सूचना मिलने के बाद पलामू जिला प्रशासन त्वरित कारवाई करते हुए पीड़िता का रेस्क्यू किया. छात्रा को बालिका गृह में लाकर रखा है जबकि परिजनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है, इससे पहले पीड़िता की भी काउंसलिंग की गई है. वहीं नाबालिग के मुताबिक वो गर्भवती भी है.

कैसे हुई कारवाई ?

नाबालिग की जबरदस्ती शादी की सूचना चाइल्डलाइन को टोल फ्री नंबर पर मिली थी, पीड़िता ने खुद ही फोन कर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद टीम ने उसका काउंसलिंग की और उससे पूछताछ भी किया. लड़की फिलहाल बालिका गृह में है.

पीड़िता ने खुद बताया की वह है गर्भवती

रेस्क्यू के बाद जब नाबालिग से पूछताछ की गई तो उसने प्रशासनिक टीम को बताया कि वह गर्भवती है और उसका प्रेमी बगल के गांव का है. इससे ज्यादा उसने अपने प्रेमी के बारे में कुछ और नहीं बताया. उसने यह भी बताया की उसके घर वाले उसकी शादी उसके मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती करवाना चाहते थे. इस लिए उसने हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपने लिए मदद की गुहार लगाई.

आशंका है की पैसे के लिए हो रही थी शादी

प्रशासनिक टीम को यह आशंका है कि नाबालिग की शादी पैसे के लिए कराई जा रही थी. शंका यह भी है की कहीं शादी करने वाले पेशेवर तो नहीं. क्योंकि कई ऐसे मामले पहले सामने आते रहे है जिसमे पेशेवर गिरोह द्वारा बच्चियों से शादी कर बाद में उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या पलामू की इस बेटी के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला था, फिलहाल यह जांच का विषय है.

प्रकाश कुमार ने प्रभात खबर को बताएं कई बाते

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तरहसी में एक नाबालिग की जबरदस्ती शादी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन और पुलिस के सहयोग से नाबालिग को उसके घर से रेस्क्यू किया गया है. नाबालिग ने बताया है कि वह गर्भवती है जिसके बाद उसका मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. मेडिकल जांच में पुष्टि होने के बाद इसी मामले में अलग से एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. अगर गर्भवती होने की पुष्टि होती है तो मामले के कानूनी पहलुओं को भी देखा जाएगा. इसके लिए अलग से काम किया जायेगा. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया जा सकता है.

पलामू में होती है भारी तादाद में बाल विवाह

अगर हम आंकड़ों की बात करें तो पलामू के ग्रामीण इलाकों में भारी तादाद में बाल विवाह होता रहा है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के आंकड़ों के अनुसार पलामू के इलाकों में 35 प्रतिशत से भी अधिक शादियां बाल विवाह के दायरे में है. इनमें अधिकतर शादियां अपने ही परिजनों द्वारा जबरदस्ती कराई जाती है. शोध के अनुसार आंकड़े बताते है की कुछ शादियां मजबूरी में हो जाती है जबकि कुछ शादियों के लिए परिजन बच्चियों का इमोशनल ब्लैकमेलिंग कर उन्हें शादी के लिए तैयार कर लेते हैं. पलामू के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि चाहे जो भी हो कानून किसी भी हाल में बाल विवाह की इजाजत नहीं देता है. बता दें, फिलहाल पलामू में बाल विवाह रोकने के लिए कई अभियान चलाए गए है और उसमें सफलता भी मिल रही है.

Also Read: शादी की नीयत से नाबालिग को भगाया, केस

Exit mobile version