11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के देवरी रोड के सुभाष शर्मा की 19 वर्षीय पत्नी छोटी कुमारी कमरे में मृत पायी गयी. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है.

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के देवरी रोड के सुभाष शर्मा की 19 वर्षीय पत्नी छोटी कुमारी कमरे में मृत पायी गयी. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सुभाष शर्मा हुसैनाबाद की एक दुकान में काम कर रहा था. उसकी मां ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि बहु कुछ बोल नहीं रही है. इसकी तबीयत ठीक नहीं है. तत्काल एम्बुलेंस भी मंगायी गयी. सुभाष शर्मा घर पहुंचा, तो देखा की उसकी पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी है, वह सात माह से गर्भवती थी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हुसैनाबाद थाना एवं मृतका छोटी कुमारी के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृतका छोटी कुमारी के पिता देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री ने हुसैनाबाद के देवरी रोड के सुभाष शर्मा के साथ जुलाई 2023 में प्रेम विवाह किया था. वह किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था. एक दिन पहले सुभाष अपनी पत्नी के साथ अपने पिता के देवरी रोड स्थित घर में रहने गया था. इसी बीच शनिवार की शाम जब छोटी कुमारी का पति काम करने हुसैनाबाद बाजार गया, तो सुभाष शर्मा की माता व सुभाष की बहन ने छोटी कुमारी की गला दबा कर हत्या कर दी और बीमार होने का नाटक कर एंबुलेंस को बुला ली. इस संबंध में मृतका के पिता पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के देवेंद्र शर्मा ने समाचार लिखे जाने तक हुसैनाबाद थाना में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें