गर्भवती महिला की मौत, हत्या का आरोप

ससुराल वालों के अनुसार शौच के लिए बाहर गयी थी, इसी दौरान सांप ने काट लिया था

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:30 PM

छतरपुर. थाना क्षेत्र के बगइया पंचायत के तेनुडीह गांव में शौच के लिए बाहर गयी गर्भवती महिला की मौत हो गयी. ससुराल वालों का कहना है कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है, जबकि मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका रेणु देवी के पति अविनाश कुमार ने बताया कि रेणु शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. इसी दौरान उसे किसी सांप ने डस लिया. जिससे वह अचेत होकर गिर गयी. रेणु को पंचायत की मुखिया कुमारी पूजा पूनम के पति मुन्ना चंद्रवंशी के निजी वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएचसीएच रेफर कर दिया. लेकिन एमएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद रेणु के शव को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. इधर, अनुमंडलीय अस्पताल में रेणु देवी के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेश रंजन मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों को शांत कराया. कहा कि अगर हत्या की आशंका है, तो लिखित दें. जांच कर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी. इस पर रेणु देवी के पिता पड़वा थाना के मुरमा निवासी प्रदीप राम ने बताया कि बेटी के साथ उसके ससुराल वाले अक्सर मारपीट करते थे. इससे आशंका है कि रेणु की हत्या की गयी है. उसके दांत भी टूटे हुए थे. मुंह से खून निकल रहा था. उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version