21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगा यात्रा से बढ़ेगा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व अौर सम्मान

भाजयुमो के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा, सांसद ने कहा

मेदिनीनगर. पलामू भाजयुमो के नेतृत्व में मंगलवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेदिनीनगर में डालटनगंज विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा सह बाइक जुलूस निकाला गया. रेड़मा काली मंदिर स्थित लघु सिंचाई विभाग परिसर मैदान से तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई. जो रेड़मा चौक, दो नंबर टाउन, बेलवाटिका, सुभाष चौक, छह मुहान, बस स्टैंड, सुदना, बैरिया, बीसफूटा, भारत माता चौक, भगत सिंह चौक होते हुए छह मुहान पर समाप्त हुई. मुख्य अतिथि पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से न केवल नयी पीढ़ी, बल्कि देश के सभी नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व और सम्मान बढ़ेगा. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ावा देना है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम युवाओं में ऊर्जा का संचार भरने के साथ शहीदों के प्रति सच्चा राष्ट्र प्रेम जगाने के लिए आयोजित किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा राष्ट्र के लिए अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है. ताकि आनेवाली पीढ़ी अपने महापुरुषों को याद करती रहे. इस तरह के कार्यक्रम से राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार होता है. महामंत्री ज्योति पांडेय ने कहा कि हर घर तिरंगा लगायें. तिरंगा ध्वज देश की आन-बान व शान है. भाजयुमो पलामू प्रमंडलीय प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपुल गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत युवाओं में राष्ट्रभक्ति का अलख जगाना है, ताकि देश की एकता व अखंडता बरकरार रहे. मौके पर प्रदेश कार्यकारी सदस्य दुर्गा जौहरी, अविनाश वर्मा, प्रफुल्ल सिंह, जिला प्रभारी रघुवीर यादव, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र उपाध्याय, मीडिया सह प्रभारी डॉ प्रेमजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह, प्रेम सिंह, उदय शुक्ला, विश्वजीत पाठक, आशीष भारद्वाज, अभिमन्यु तिवारी, सुनील पासवान, विजय कुमार ठाकुर, ओमप्रकाश प्रसाद, धीरेंद्र दुबे, सोमेश सिंह, धर्मेंद्र उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें