कैदी की इलाज के दौरान मौत
केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था
मेदिनीनगर. केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 78 वर्षीय रामदेव कोरबा की सोमवार की सुबह मौत हो गयी. वह हत्या के मामले में बंद था. रामदेव कोरबा गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के चिरोई कला गांव का रहने वाला था. जेल सुपरिटेंडेंट भागीरथी कारजी ने बताया कि रामदेव कोरबा को 2021 में गढ़वा जेल से केंद्रीय कारा में शिफ्ट कराया गया था. वह करीब ढाई महीने से बीमार था. जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह करीब 7.15 बजे अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत की सूचना उसके परिजनों को भेज दी गयी है. एमएमसीएच के चिकित्सक डॉ आरके रंजन ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. उसका बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
एमएमसीएच परिसर में मिला नवजात का शव : मेदिनीनगर.
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पर्ची काउंटर के बगल में सुनसान जगह पर सोमवार की सुबह एक नवजात शिशु का शव मिला. शिशु किसका था, इसका पता नहीं चल पाया है. नवजात का शव मिलने की जानकारी होने पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार अस्पताल पहुंचे. अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की. हालांकि किसी ने भी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी. सिविल सर्जन ने बताया कि शव करीब चार माह के नवजात का था. उन्होंने शव को डिस्पोजल कराया. इधर नवजात का शव मिलने को लेकर लोगों के बीच कई तरह की चर्चा होती रही. लोगों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाला बताया. इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बताया गया कि अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन वह खराब है.क्रशर प्लांट में मजदूर का हाथ कटा : हरिहरगंज.
पिपरा थाना क्षेत्र के बांसदोहर स्थित ज्योति कंस्ट्रक्शन क्रशर कंपनी के प्लांट में मशीन की चपेट में आने से अोड़िशा के मजदूर रमेश नायक का एक हाथ कट गया. साथी मजदूर उसे घायल हालत में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. मजदूर का बायां हाथ धड़ से कट गया है. कंपनी के सुपरवाइजर संतोष गिरी के अस्पताल पहुंचने पर मजदूर को रांची रेफर किया गया. उसके साथ मजदूर सुरेश नायक भी गया है. सुपरवाइजर ने बताय कि घटना सोमवार अहले सुबह करीब चार बजे की है. रमेश नायक क्रशर प्लांट के उपर सो रहा था. इसी दौरान अचानक नीचे गिरा और मशीन की चपेट में आ गया. जिससे उसका एक हाथ कट गया. रमेश के साथ अोड़िशा के करीब आधा दर्जन मजदूर क्रशर प्लांट में काम करने पहुंचे थे. इस संबंध में थाना प्रभारी बिमल कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है