उत्पाद सिपाही बहाली के अभ्यर्थी ने दम तोड़ा

28 अगस्त को दौड़ के दौरान हो गया था बेहोश

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:42 PM

मेदिनीनगर. चियांकी हवाई अड्डा परिसर में उत्पाद विभाग के सिपाही पद की बहाली में शामिल अभ्यर्थी दीपक पासवान की मौत हो गयी. वह पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के वृद्ध खैरा गांव का रहनेवाला था. वह 28 अगस्त को दौड़ के क्रम में बेहोश हो गया था. जिसके बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया थी. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने उसे शहर के आबादगंज स्थित एसएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. परिजनों के अनुसार यहां चिकित्सक ने उसे प्लाज्मा चढ़ाया. इसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी, तो चिकित्सक ने रांची रेफर कर दिया. तब से उसका इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. जहां सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. उसकी मौत से परिजन मर्माहत हैं. वहीं गांव में शोक है. बताया जाता है कि दीपक के पिता की भी दो वर्ष पूर्व मौत हो गयी थी. उसकी मां बीमार रहती है. इसलिए दीपक की मौत की सूचना उसकी मां को नहीं दी गयी है.

दो अभ्यर्थी फिर हुए बेहोश

इधर, सोमवार को सिपाही भर्ती के दो अभ्यर्थी दौड़ने के क्रम में बेहोश हो गये. उन्हें एमएमसीएच में भर्ती किया गया है. प्रभारी अधीक्षक डॉ आरके रंजन ने बताया कि दोनों की स्थिति सामान्य है. रविवार को नौ अभ्यर्थी को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. जिन्हें इलाज के बाद देर शाम छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के मुताबिक बहाली प्रक्रिया में एक सप्ताह के दौरान 93 अभ्यर्थी बेहोश होकर बीमार हुए, जिसमें दीपक सहित पांच अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है.

जैप आठ के जवान की मौत

मेदिनीनगर. लातेहार जिले में पदस्थापित जैप आठ के जवान अजीत कुजूर की मौत हो गयी. उत्पाद विभाग के सिपाही पद पर बहाली को लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में लगे कैंप में उसकी ड्यूटी लगायी गयी थी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात सभी जवान चियांकी स्थित सीआरपीएफ कैंप में विश्राम कर रहे थे. आरक्षी अजीत कुमार भी सीआरपीएफ कैंप में सोया हुआ था. उसके साथियों ने रात करीब ढाई बजे ड्यूटी पर जाने के लिए जगाया, तो उसने तबीयत खराब होने की बात कही. कहा कि सुबह ड्यूटी पर आयेंगे. सोमवार की सुबह करीब 7:30 बजे उसके साथी ने ड्यूटी पर जाने के लिए जगाया, तो वह जैसे ही उठकर खड़ा हुआ, चक्कर आने की वजह से गिरकर बेहोश हो गया. साथी ने इसकी जानकारी हवलदार व अन्य जवानों को दी. इसके बाद उसे एंबुलेंस से मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों एवं उसके परिजनों को दी गयी. अजीत कुजूर गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र के शमशेर गांव का रहने वाला था. वर्ष 2006 में उसकी बहाली जैप आठ में हुई थी. वह 2020 से लातेहार में पदस्थापित था. चिकित्सकों की टीम ने शव का अंत्यपरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version