फोटो 3 डालपीएच 7 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : मंगलवार को रेलवे स्टेशन के समीप टैक्सी स्टैंड में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम हुआ. रेलवे स्टेशन टेंपो चालक एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता व संचालन दुर्गा जौहरी ने किया. मुख्य अतिथि विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित बनाना सबकी जिम्मेवारी है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है. लेकिन ट्रैफिक समस्या से लोगों की परेशानी भी बढ़ी है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रही है. इसे व्यवस्थित करने में टेंपो चालकों को भी अपेक्षित सहयोग करना चाहिए.सामूहिक प्रयास से ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त होगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी चाहिए कि टेंपो चालकों की परेशानी को समझे और ऐसी व्यवस्था बनाये जिससे टेंपो चालकों को वाहन चलाने में सुविधा हो सके. यातायात प्रभारी समाल अहमद ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक में जो निर्णय लिया गया उसका अनुपालन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले टेंपो को शहर के बाहर पड़ाव की व्यवस्था की जा रही है. शहर में ग्रामीण क्षेत्र का टेंपो का प्रवेश नही होने से ट्रैफिक समस्या बहुत हद तक दूर होगी. शहरी क्षेत्र में टेपो के परिचालन के लिए रुट निर्धारित किया गया है.इस व्यवस्था को लागू होने के बाद शहरवासियों के साथ-साथ टेंपो चालकों को भी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है