केंदू पत्ता का संग्रहण मूल्य निर्धारित करने का प्रस्ताव
गुरुवार को पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा की अध्यक्षता में केंदु पत्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
गुरुवार को पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त बालकिशुन मुंडा की अध्यक्षता में केंदु पत्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें वर्ष 2025 में केंदू पत्ता के क्रय दर के निर्धारण को लेकर प्राथमिक संग्रहण कर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि केंदू पत्ता क्रय के लिए संग्रहण मूल्य का निर्धारण करने को लेकर सरकार को उचित परामर्श देना है. बैठक में आयुक्त ने वन विभाग के पदाधिकारियों एवं केंदू पत्ता संग्रहणकर्ता सदस्यों को इस मामले में उचित परामर्श देने की जरूरत बताया. बैठक में कहा गया कि सरकार ने वर्ष 2024 में केंदू पत्ता के क्रय के लिए 1750 रुपये प्रति मानक बोरा का संग्रहण मूल्य निर्धारित किया था. वर्ष 2025 के लिए सरकार ने इस मामले में सुझाव या प्रस्ताव मांगा है. समिति के सदस्यों ने विभिन्न दरों का प्रस्ताव दिया. विचार विमर्श करने के बाद केंदू पत्ता क्रय के लिए 1900 रुपये प्रति मानक बोरा संग्रहण मूल्य के निर्धारण का परामर्श सरकार को देने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि सरकारी एवं रैयती भूमि पर उगने वाले केंदू पता के क्रय का यह संग्रहण मूल्य होना चाहिए. आयुक्त ने लघु वन उपज केंदू पत्ता के संग्रहण कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादित करने और केंदू पत्ता तोड़ने वाले मजदूरों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. हजारीबाग के मुख्य वन संरक्षक सह लघु वन पदार्थ परियोजना के संयोजक सह सचिव महाप्रबंधक ममता प्रियदर्शी ने बैठक में विषय प्रवेश कराया. उन्होंने वर्ष 2024 के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित दर से अवगत कराया. मौके पर वन संरक्षक शशि कुमार,आयुक्त के सचिव विजय वर्मा के अलावा केंदू पत्ता व्यपारी के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है