15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ नगरवासियों ने हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन किया

नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन अल्टीमेटम

हरिहरगंज. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ नगरवासियों ने हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान 22 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति करने की बिजली कंपनी के अधिकारियों से मांग कर रहे थे. साथ ही नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने पर नगरवासियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है. नगरवासियों ने कहा कि हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन के बावजूद नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होती है, तो आगे आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बीते एक माह से हरिहरगंज में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है. इस उमस भरी गर्मी में परेशानी बढ़ गयी है. नपं तथा प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रही है. करीब 4-5 घंटा ही बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बगल के प्रखंड तथा क्रेशर प्लांट को 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. विभाग द्वारा हरिहरगंज के बिजली उपभोक्ताओं से सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदर्शन करने वालों में विश्वदीप कुमार, गोपाल प्रसाद साव, संजय प्रसाद जायसवाल, अरविंद कुमार मेहता, शशि कुमार, घुटूर सिंह सहित कई बिजली उपभोक्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें