अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ नगरवासियों ने हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 5:20 PM

नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन अल्टीमेटम

हरिहरगंज. अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ नगरवासियों ने हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर शांतिपूर्ण तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान 22 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति करने की बिजली कंपनी के अधिकारियों से मांग कर रहे थे. साथ ही नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने पर नगरवासियों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है. नगरवासियों ने कहा कि हरिहरगंज पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन के बावजूद नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होती है, तो आगे आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि बीते एक माह से हरिहरगंज में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गयी है. इस उमस भरी गर्मी में परेशानी बढ़ गयी है. नपं तथा प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युत व्यवस्था से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं. अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रही है. करीब 4-5 घंटा ही बिजली आपूर्ति की जाती है. वहीं कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि बगल के प्रखंड तथा क्रेशर प्लांट को 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. विभाग द्वारा हरिहरगंज के बिजली उपभोक्ताओं से सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदर्शन करने वालों में विश्वदीप कुमार, गोपाल प्रसाद साव, संजय प्रसाद जायसवाल, अरविंद कुमार मेहता, शशि कुमार, घुटूर सिंह सहित कई बिजली उपभोक्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version