दलितों पर पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन

जिले के पांडु व पाटन थाना क्षेत्र में दलितों के ऊपर पुलिस प्रशासन के दमन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर भाकपा माले और दिहाड़ी मजदूर यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:19 PM

मेदिनीनगर. जिले के पांडु व पाटन थाना क्षेत्र में दलितों के ऊपर पुलिस प्रशासन के दमन उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर भाकपा माले और दिहाड़ी मजदूर यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को दोपहर में शहर थाना रोड स्थित अंबेडकर पार्क से विरोध मार्च निकाला गया. इसमें भाकपा माले एवं दिहाड़ी मजदूर यूनियन के सदस्यों के अलावा पांडु के कजरु कला, पाटन के सगुना के दलित परिवार काफी संख्या में शामिल हुए. अंबेडकर पार्क से निकलकर विरोध मार्च छहमुहान, महात्मा गांधी मार्ग, शहीद चौक होते हुए कचहरी पहुंचा. विरोध मार्च में शामिल लोगों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर रोषपूर्ण प्रदर्शन करने के बाद सभा की. एटक नेता राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों पुलिस ने पांडु के कजरु कला और पाटन के सगुना के दलितों की पुलिस ने पिटाई की. इसके बाद दलितों को झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया. पुलिस प्रशासन की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से उनका असली चेहरा उजागर हुआ है. उन्होंने इस मामले के पाटन थाना प्रभारी, पांडु सीओ एवं थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. भाकपा माले के कार्यकारी जिला सचिव रविंद्र भुईयां ने कहा कि 28 नवंबर को पाटन थाना क्षेत्र के सगुना गांव की दलित महिला फूला देवी के साथ होंडा शोरूम के मालिक से लेनदेन में विवाद हुआ था. इस मामले में एकतरफा कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने दलित महिलाओं की लाठी से पिटाई की और दो दलित नौजवानों को झूठे केस में जेल भेज दिया. इधर पांडू थाना क्षेत्र के कजरू कला गांव में जमीन विवाद में सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने दलितों की पिटाई की. उनका घर भी ध्वस्त कर दिया गया. पांकी जिप सदस्य खुशबू कुमारी, दिव्या भगत ने कहा कि इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से पुलिस प्रशासन का जनविरोधी चेहरा उजागर हुआ. धरना के बाद डीसी शशि रंजन को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर दिहाड़ी मजदूर यूनियन के गौतम कुमार, भाकपा माले के रामराज पासवान, त्रिलोकी नाथ, पवन विश्वकर्मा, कपिल प्रजापति, प्रदीप विश्वकर्मा, गौतम, बलराम राम, अनीता देवी, संदीप सरकार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version