मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने मंगलवार को चैनपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय व राजमाता प्रफूल मंजरी उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि इन दोनों विद्यालय भवनों में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के लिए ठहरने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने विद्यालय भवन की स्थिति के अलावा सफाई कार्य का जायजा लिया. केंद्रीय विद्यालय के आसपास उगी झाड़ियों की सफाई कराने की बात कही. वही राजमाता प्रफूल मंजरी उच्च विद्यालय में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश चैनपुर बीडीओ को दिया. डीसी ने इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम के लिए चयनित सदगुरु प्रताप हरि प्लस टू उवि का भी जायजा लिया. मालूम हो कि इस विद्यालय भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर रिजर्व में रखी गयी इवीएम मशीन के लिए स्टोर बनाया गया है. डीसी ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान केंद्रों की दूरी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने इस विद्यालय भवन के अलावा बूथ संख्या 118 व 119 को मॉडल बूथ के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. कहा कि गर्मी के मौसम में चुनाव हो रह है. ऐसी स्थिति में मतदाताओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए जरूरत के अनुसार टेंट लगाने का निर्देश दिया. ताकि गर्मी व धूप से बचाव हो सके. साथ ही सभी बूथों पर पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि आनंद, चैनपुर सीओ सहित कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है