पलामू: बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी

डीसी रंजन ने कहा कि, विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. छात्र-छात्राएं भविष्य में बेहतर करें इसके लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि विद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडिकल, आइआइटी एवं अन्य पढ़ाई में बेहतर करें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 8:28 AM

पलामू: बुधवार को टाउनहाल परिसर में शिक्षा से शक्ति पलामू में प्रगति विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई. जिले के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पलामू डीसी शशिरंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उदघाटन किया. कार्यशाला में भारत भ्रमण कार्यक्रम के तहत पलामू पहुंचे कई प्रशिक्षु आइएस शामिल हुए. प्रशिक्षु आइएस अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया. विद्यार्थियों ने भी उनसे कई सवाल पूछे जिसका जवाब उनलोगों ने बड़े ही सहजता से दिया.

विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता

डीसी रंजन ने कहा कि, विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. छात्र-छात्राएं भविष्य में बेहतर करें इसके लिए प्रशासन प्रयत्नशील है. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि विद्यालय में अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडिकल, आइआइटी एवं अन्य पढ़ाई में बेहतर करें. इसी उदेश्य को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है. पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मेडिकल, आइआइटी परीक्षा की तैयारी में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी. डीसी ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी. साथ ही पढ़ाई में बेहतर करने के लिए कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि आत्मबल व आत्मविश्वास को बनाये रखे और समय का प्रबंधन करते हुए पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करें. सफलता अवश्य मिलेगी.

Also Read: Firing in Palamu: शख्स को घर में घुसकर मारी गोली, 20 मिनट के अंदर एक अपराधी गिरफ्तार

ये सभी थे शामिल

मौके पर नगर आयुक्त मो. जावेद हुसैन, प्रशिक्षु आइएस रवि कुमार, हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार के अलावा प्रशिक्षु आइएस अभिनव सिवाच, अनुनय आनंद, एस मोहन प्रिये, अंजली शर्मा, बोली पल्ली,विनुतना, अवुल साइ कृष्णा, अंबिका जैन, सुश्री सुवंगी खुतिया, शुभम नोकवाल, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के विद्यार्थी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version