15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन जागरण हस्ताक्षर अभियान आज से

मेदिनीनगर शहरी इलाके में जल संकट के स्थायी समाधान को लेकर विमर्श

मेदिनीनगर. बैरिया स्थित होटल क्राउन प्लाजा में मंगलवार को युवाओं की बैठक हुई. इसमें मेदिनीनगर के शहरी इलाके में जल संकट के स्थायी समाधान को लेकर विमर्श हुआ. युवाओं ने कहा कि जल संकट गहराने से शहरी क्षेत्र के सभी मुहल्ले में त्राहिमाम की स्थिति है. ड्राई जोन इलाके की स्थिति भयावह है. कोयल, अमानत नदी सूख जाने के कारण जलस्तर नीचे जाने से बोरिंग भी सूख गये. पानी के बिना प्राणी का जीना असंभव है. यही स्थित नगर निगम क्षेत्र की है. जलस्रोत सूख चुके हैं. वहीं सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं. लोग परेशान हैं. ऐसे में पेयजल संकट का स्थायी समाधान होना चाहिए. आशीष भारद्वाज ने कहा कि मेदिनीनगर अौरंगा, अमानत, मलय एवं कोयल नदी से घिरा है. केचकी में अौरंगा व कोयल व सिंगरा में कोयल व अमानत नदी का संगम है. इसके बावजूद शहर में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. यह स्थिति सरकार की उदासीनता के कारण बनी है. बैठक में 12 जून से शहर में जन जागरण हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके माध्यम से कोयल एवं अमानत नदी को बांधने, शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का कार्य पूरा करने, शहर के सभी तालाब, आहर, पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराकर जीर्णोद्धार कराने, सभी घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य करने से जुड़ा मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें