10 सितंबर से शुरू होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:55 PM

मेदिनीनगर. पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 10 सितंबर को एक साथ पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. यह कार्यक्रम लेस्लीगंज थाना के धावडीह पंचायत भवन, छतरपुर थाना क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू हाइ स्कूल छतरपुर, विश्रामपुर थाना क्षेत्र के जनता उच्च विद्यालय विश्रामपुर, शहर थाना अंतर्गत मेमोरियल हॉल बेलवाटिका डालटनगंज व हुसैनाबाद थाना के टाउन हॉल में आयोजित किया जायेगा. उक्त दिवस को शिकायत स्थल पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे. जिनकी देखरेख में शिकायत का निष्पादन किया जायेगा. यदि कोई व्यक्ति जिले से बाहर यहां तक कि विदेश में भी रह रहा हो, वह भी शिकायत कर सकता है. वह अपनी शिकायत व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से भी पलामू पुलिस को भेज सकता है. इसके लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. जिस अधिकारी द्वारा जांच की जायेगी. उसकी पूरी जानकारी शिकायतकर्ता को दी जायेगी. कार्रवाई के संबंध में सूचना भी शिकायतकर्ता के पास भेजी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान लोगों की लिखित एवं मौखिक शिकायत का निष्पादन प्रखंड कार्यालय, थाना, शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version