14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया का पिलर दबा, कार्रवाई की मांग

पुलिया का पिलर दबा, कार्रवाई की मांग

हुसैनाबाद, पलामू : हुसैनाबाद प्रखंड की कुर्मिपुर पंचायत के कचरा ग्राम में हरही नदी पर बनी पुलिया का पिलर दब गया है. इससे इस पर से गुजरने वाले राहगीरों व वाहनों में दुर्घटना का भय बना रहता है.

वर्ष 2019-2020 में विधायक निधि की राशि से पुलिया के निर्माण कराया गया था. पुलिया का पाया पहली बरसात को भी झेल नहीं पाया और ध्वस्त हो गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मिलने पर हुसैनाबाद विधायक के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह ने उप विकास आयुक्त को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया.

इस बाबत पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्यों में गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जायेगा और खराब गुणवत्ता के कार्य करनेवाले संवेदकों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें