कोहरा से दलहन व तेलहन फसल प्रभावित होने से चिंतित हैं किसान

पिछले चार दिनों से लगातार क्षेत्र में घना कोहरा से प्रखंड के किसान चिंतित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:19 PM
an image

टारी रोड. पिछले चार दिनों से लगातार क्षेत्र में घना कोहरा से प्रखंड के किसान चिंतित हैं. खेतो में लगे दलहन व तेलहन की फसल पर मौसम की मार से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि शीतलहर के झोंका से फसलों में लगे फूल झड़ने लगे हैं. यदि यही स्थिति रही तो अरहर, सरसों, चना की फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी. किसानों ने बताया की दलहन व तेलहन फसल पलामू की टांड़ भूमि में अधिक उपजाया जाता है. इन फसलों में सिंचाई की जरूरत कम होती है. इस कारण भी इस तरह की फसल लगाना किसान पसंद करते हैं. हालांकि बुधवार से मौसम में सुधार हुआ है. इससे परेशान किसानों में खेती को लेकर कुछ उम्मीद जगी है. किसानों ने बताया कि खेतो में लगी फसल जब तक पक कर खलिहानों में नहीं पहुंच जाता, तब तक किसानों की फसलों को बचाने की परेशानी बनी रहेगी. उंटारी प्रखंड के सीडहा, लकडाही, सतबहिनी, गवरलेटवा, छतरपुर, गतीयरवा , भदुमा समेत अन्य गांवों में इस तरह की फसल कई हेक्टेयर में लहलहा रहे हैं. छतरपुर के किसान बासुदेव मेहता ने बताया कि इन फसलों के लिए अभी अनुकूल मौसम नहीं है. फसल का फूल झड़ना उन पर जानलेवा कीड़ा लगना व मौसम की मार से इन दिनों किसान त्राहिमाम के दौर से गुजर रहे हैं. मौसम में सुधार होने पर इन फसलों की पैदावार होने की अभी संभावना बची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version