Loading election data...

बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी

थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापामारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:46 PM

70 हजार का जुर्माना भी लगा हैदरनगर. थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आठ लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया गया. सभी लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.साथ ही 70 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया. जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनमें आनंद शर्मा, रमेश कुमार मेहता, विष्णु रजवार, ज्ञानदेव राम,सुरेंद्र राम, साहेब दयाल राम, विमला देवी व विनोद रजवार के नाम शामिल हैं. सभी लोग हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. यह जानकारी विभाग के अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने दी. अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह के अलावा सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार शामिल थे.कनीय अभियंता श्री सिंह ने बताया कि आगे भी छापेमारी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक बकाएदारों को बिल का भुगतान करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है. सभी कनेक्शनधारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने व पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 26 तारीख को हैदरनगर के तिवारी कांप्लेक्स में शिविर लगाया जाता है. शिविर में बिल का भुगतान समेत अन्य समस्या का समाधान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version