27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट में छापेमारी

शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट में छापेमारी की.

मेदिनीनगर. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. इसे लेकर एहतियात के तौर पर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ विभिन्न कोचिंग इंस्टीट्यूट में छापेमारी की. इसे लेकर एंबीशन कंप्यूटर सेंटर, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, सनराइज कोचिंग सेंटर सहित कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक रूम में जाकर जांच की. कहीं मैट्रिक व इंटर के छात्रों को कोई प्रश्न पत्र देकर कहीं तैयारी तो नहीं करवायी जा रही है. उन्होंने कोचिंग संचालकों को सख्त निर्देश दिया कि इस तरह का कार्य करते हुए पकड़े जाते हैं. उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. कोचिंग संचालकों से उनका नाम व मोबाइल नंबर भी लिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बुलाया जा सके. मालूम हो कि जैक द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से तीन मार्च तक किया जायेगा. माध्यमिक परीक्षा में 34,665 एवं इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों की परीक्षा में 32,597 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इस प्रकार दोनों परीक्षाओं में 67262 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. माध्यमिक परीक्षा के लिए पलामू जिले में 76 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं. वहीं इंटर परीक्षा के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर उड़नदस्ता-सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता एवं गस्ती दल प्रतिनियुक्त किया गया है. माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में 9.45 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक होगी. इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा दो बजे अपराह्न से 5ः15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें