रेल सुरंग का निर्माण फरवरी तक पूरा होगा : मंत्री
केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को निर्माणाधीन रेल सुरंग का निरीक्षण किया.
मोहम्मदगंज. केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन ने बुधवार को निर्माणाधीन रेल सुरंग का निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत स्टेशन मोहम्मदगंज में तीसरी रेल पटरी बिछाने को लेकर अधूरी बनी करीब 160 मीटर लंबी रेल सुरंग का कार्य फरवरी माह तक पूरा कराने की बात कही. बताया कि इस रेल सुरंग परियोजना का नब्बे फीसदी कार्य को पूरा कर लिया गया है. मंत्री ने बताया कि हिमालया कंपनी के अभियंताओं ने फरवरी तक सुरंग का निर्माण कर तीसरी रेल पटरी का परिचालन चालू कर देने की बात कही है. मंत्री ने मोहम्मदगंज के भीम चूल्हा के समीप बन रहे इस रेल सुरंग निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान हिमालया कंपनी के अभियंता समेत कई कर्मी व रेल से जुड़े पदाधिकारी व हुसैनाबाद अनुमंडल के वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि इस सुरंग का निर्माण पूरा होने के बाद भीम चूल्हा पर्यटक स्थल के समीप निर्माणाधीन यह परियोजना भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है